गया-गया के ७२वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ६:३० बजे से गया के हजरत मोहानी स्टेडियम में जिला प्रशासन,गया द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर किया गया इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री सूरज प्रसाद सिन्हा,जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुभाष नारायण,वरीय उप समाहर्त्ता श्रीमती पारुल प्रिया, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मो0 कबीर,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मुस्तफा हसन मंसूरी,मो0 मोती करीमी,श्री शिव बचन सिंह, शम्भू कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे|
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज मानव भारती नेशनल स्कूल द्वारा शिव तांडव नृत्य से किया गया और इसके उपरांत प्रतिभागी सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी है कुल १७ कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय द्वारा ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’, स्काउट एंड गाइड द्वारा ‘रिमझिम बरसे चुनरी धानी रे’,डीएभी मानपुर द्वारा ‘यह देश है वीर जवानों का’,डीएवी कैंट एरिया द्वारा ‘जंग न होने देंगे’,राम रुचि बालिका उच्च विद्यालय द्वारा ‘भारत एक राग’,उच्च विद्यालय चंद्रावती द्वारा ‘बेटी तोहरे छियो पापा’,बाल भवन किलकारी हरिदास सेमिनरी गया द्वारा ‘वंदे मातरम’ गीत पर समूह नृत्य,गौरी कन्या मध्य विद्यालय मानपुर द्वारा ‘जलवा तेरा जलवा’,इंडियन सेंट्रल स्कूल द्वारा’ कृष्ण सुदामा मिलन’,जय हिंद पब्लिक स्कूल विज्ञान नगर द्वारा ‘स्वच्छ भारत मिशन’,जय हिंद पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर द्वारा ‘चारों दिशाएं में फैला उमंग’,कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च बोधगया द्वारा है ‘प्रीत जहां की रीत सदा’,कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय नगर प्रखंड द्वारा ‘हम हैं बिहार की नारी’, और नृत्य राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गया द्वारा ‘वंदे मातरम समूह नृत्य’ एवं डीपीएस भूल गया द्वारा ‘करहर मैदान फतेह’ कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई और कार्यक्रम का संचालन सचिव जिला स्काउट एंड गाइड श्री प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा किया गया।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट,updated by gaurav gupta

loading...