गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमंडल प्रभारी विजय कुमार उर्फ ग़ोलु यादव ने प्रेस विज्ञप्ति कर कहा कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोहित प्रकाश के जीत इस छात्र संघ चुनाव में छात्र लोकतंत्र की हार है पी.यू.में संघर्षवादी समाजवादी सोच की हार हुई है सत्ता धारियों की जीत एक मैनेजमेंट के तहत हुआ है गोलू ने कहा कि यह छात्र संघ चुनाव मैनेजमेंट पैसा पावर और सत्ता की जीत है पिछले बार की तरह पुनः पी.यू. की हार हुई है यहां के विचारों की हार हुई है सामाजिक न्याय की हार हुई है नैतिकता के हार हुई और इस छात्र संघ चुनाव में छात्र जाप एक विकल्प देने का काम किया था छात्रों की शैक्षणिक बदलाव मूलभूत सुविधाओं से वंचित व्यवस्था में परिवर्तन एवं छात्र हित में लाभकारी कार्यों की दिशा में कार्य करने को लेकर अपने प्रत्याशी उतारने का काम हमलोगों ने किया लेकिन धन पशु के आगे हमलोग हार गए यहाँ अपने सत्ता और प्रशासनिक शक्ति का एहसास नीतीश कुमार जी ने करवाने का काम बिहार की जनता एवं पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच किए हैं आचार संहिता लागू होने के बाद भी जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर घंटो घंटो तक कुलपति से चर्चा करते हैं और आंतरिक सांठगांठ को लेकर यह चुनाव जितने का काम किए हैं यह जीत जीत नहीं पीयू की हार है और जन अधिकार छात्र परिषद और जन अधिकार पार्टी छात्र हित की लड़ाई शुरू से ही अनवरत लड़ती रही है और आगे भी इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे छात्र हितों के लिये हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा
संघर्ष का साथ नहीं देना और संघर्षवादीयों में एकता का अभाव समाज संस्थान और राजनीति के लिये सबसे दुखद पहलू है।updated by gaurav gupta

loading...