दिल्ली :- दिल्ली में CBSE का 12वीं क्लास का अकाउंट का पेपर लीक होने की बात दिल्ली में   फैली।  एक पेपर WhatsApp पर और सोशल मीडिया के दूसरे माध्यम से करीब 9:00 बजे से वायरल हुआ।  पेपर शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर बाहरवीं का अकाउंट का पेपर वायरल हो चुका था यहां तक कि कुछ सेंटर में टीचर ने स्टूडेंट से यह भी पूछा कि कौन-कौन WhatsApp चलाता है जब बच्चों ने बताया कि वे WhatsApp चलाते हैं तो उनसे पूछा गया क्या उनके पास कोई पेपर तो नहीं आया था तो बच्चों ने कहा कि उनके पास में पेपर नही आया था इसलिए उन्होंने मना भी कर दिया ! इसके बाद बच्चों का कहना है कि उन्हें कोई इससे ज्यादा जानकार ही नहीं है।

स्टूडेंट्स ने कहा कि पेपर लीक हुआ है तो यह बहुत गलत है क्योंकि पढ़ने वाले छात्र पीछे रह जाते हैं और चीटर आगे बढ़ जाते हैं लेकिन छात्रों ने किसी भी तरह की इस तरह  की जानकारी होने से मना किया है।  फिलहाल CBSE पेपर लेकर से मना कर रही है फिलहाल यह जांच का विषय है कि जो पेपर सोशल मीडिया में वायरल था वह पेपर और दूसरा जो पेपर बच्चों को सेंटर में मिला अलग है या एक ही है उसी के बाद यह हालात साफ हो पाएंगे। हमने रोहिणी जिले के और रोहिणी के कई स्कूलों में यह जानना चाहा लेकिन कोई भी स्टूडेंट ऐसा नहीं मिला जिसे पहले पेपर मिला हो माउंट आबू रहने के स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी तक नहीं है साथ ही बख्तावरपुर में कुछ स्टूडेंट्स ने यह जरुर बताया कि टीचर ने सेंटर में उनसे पूछा था कि कौन-कौन WhatsApp चलाता है उनके पास कोई पेपर तो नहीं आया था कहीं ना कहीं यह तहकीकात सवाल तो खड़े करती ही है।  फिलहाल CBSE ने  किसी भी लीकेज से मना किया है । अनुभवी आँखें न्यूज़ दिल्ली

अपडेटेड बाई दीपक

loading...