धमदाहा(पूर्णिया) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा धमदाहा के रामलाल महाविद्यालय, माधवनगर, धमदाहा में सेल्फ़ी विथ कैंपस यूनिट कार्यक्रम को लेकर इकाई गठन किया। इकाई की घोषणा प्रदेश सहमंत्री शशिशेखर कुमार के नेतृत्व में सेल्फ़ी विथ कैंपस यूनिट के जिला प्रभारी अभिषेक आनन्द व सह जिला प्रभारी सूरज कुमार वर्मा ने किया।
इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री शशिशेखर कुमार ने कहा कि “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भारत का एक ऐसा छात्र संगठन है जो विश्व को प्राचीनतम सभयता व महान संस्कृति से प्रेरित होकर भारत को एक शक्तिमान समृद्ध शाली एवं स्वाभिमानी पुनर्निर्मित कर उसे राष्ट्र मलिका में गरिमा पूर्ण स्थान दिलाने के लिए लक्ष्य से प्रतिबद्ध होकर कार्यरत है।”
वही जिला संयोजक अभिषेक आनंद ने कहा कि ” विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने स्थापना काल से ही कार्य कर रहा हैं। शिक्षार्थी, शिक्षक व शिक्षाविदों को साथ लेकर विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं।”
कॉलेज अध्यक्ष विभाकर कुमार को बनाया गया। वही कॉलेज मंत्री मनोरंजन कुमार को बनाया गया। कॉलेज उपाध्यक्ष मन्नू कुमार, कॉलेज सहमंत्री ज्योतिष कुमार यादव, मिथुन कुमार, प्रिंस कुमार को बनाया गया। एसएफडी प्रमुख चम्पालाल यादव, कलामंच प्रमुख राजा कुमार यादव, सोशल मीडिया प्रमुख संतोष कुमार झा को बनाया गया। वही कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य छोटू कुमार, गौरव कुमार, विक्रम कुमार, शुभम कुमार को बनाया गया। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता 

loading...