गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – जिला स्तरीय पशुधन मेला

का आयोजन मानपुर,भुसुंडा में किया गया।
जिला पदाधिकारी,गया अभिषेक सिंह के द्वारा दीप प्रजवलित कर मेला का उद्धाटन किया गया।इस मेला का मुख्य उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देना है और जिसके लिए राज्य सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें अनुदान भी दिया जाता है जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय हुआ करता था जब लोग मत्स्य पालन,गव्य पालन गरेलू उपयोग के लिए करते थे लेकिन अब राज्य सरकार के पहल के कारण अब पशुपालन को व्यापार में बदल कर रोजगार कर सकते हैं जैसे गव्य पालक दूध को मगध डेयरी में बेच सकते हैं या तो खुद भी पनीर,दही,इत्यादि भी बना सकते हैं और बाज़ार में बेच सकते हैं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना का बढ़ चढ़कर लाभ उठावें और इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी गया,प्रबंध निदेशक, मगध दुग्ध उत्पादक संघ गया, जिला गव्य विकास पदाधिकारी गया,परियोजना निदेशक आत्मा,अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया सूरज प्रसाद सिन्हा,विशेष आमंत्रित नीरज कुमार,आत्मा,गया सभी भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी,सभी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी,सभी पशुपालन कर्मचारी तथा पशुपालक उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...