गया-आयोजित पासिंग आउट परेड की पूर्वसंध्या पर अफसर प्रशिक्षण अकैडमी, गया में रोमांचक ‘मल्टीएक्टिविटी डिस्प्ले’ का प्रदर्शन हुआ है जिसमें जेंटलमैन कैडेट्स के सैन्य प्रशिक्षण एवं प्रेरक साहसिक कारनामों और युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह निरीक्षण अधिकारी,भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने, पी.वी.एस.एम, ए.वी.एस.एम, एस.एम, वी.एस.एम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ,पूर्वी कमान से थे और इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में पासिंग आउट परेड में शामिल जेंटलमैंन कैडेटस के अभिभावक,रिश्तेदार,अतिथियों सहित कई असैनिक अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया और मुख्य अतिथि की कार्यक्रम स्थल पर आगवानी लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव, वी.एस.एम एवं बार, कमांडेंट, ऑफिसर प्रशिक्षण अकैडमी, गया के द्वारा की गई है इस अकैडमी में प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत एवं साहसी सैन्य अधिकारी तैयार करना है। इस प्रदर्शन में जेंटलमैन कैडेटस की विविध दक्षता की प्रस्तुति दी गयी जो वे अपने प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्राप्त करते हैं।कार्यक्रम के आरम्भ में तीन जेन्टलमैंन कैडेट्स घुडसवारों ने मुख्य अतिथि को स्टेंडिंग सैल्यूट दिया गया और कार्यक्रम में अन्य प्रदर्शन माइक्रोलाईट एयरक्राफ्ट के द्वारा फ्लाई-पास्ट,
स्काईडाइविंग,‘कळरिपयट्टू’ मार्शल आर्ट्स,‘नॉर्थईस्टवारियर्स’ द्वारा जिम्नास्टिक्स प्रदर्शनी और बैंड डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया जो अपने आप में अनूठा था | रिपोर्ट धीरज गुप्ता, प्रकाश कुमार, updated by gaurav gupta

loading...