विशेष प्रतिनिधि नवहट्टा
नवहट्टा । पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने नवहट्टा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार को लाइन हाजिर करते हुए. सुमन कुमार को नवहट्टा थाना संभालने की कमान सौंप दी है. मालूम हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के पीरगंज में बीते दिन हुए पुलिस पब्लिक के बीच झड़प के कारण का खुलासा होते ही पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. डीएसपी प्रभाकर तिवारी के द्वारा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से झड़प को काबू किया गया था. अगर मोके पर डीएसपी नही पहुंचते तो बड़ी घटना का शिकार नवहट्टा पुलिस व स्थानीय लोगो के बीच घटित होता
इधर सुमन कुमार कि नवहट्टा थाना संभालने की चर्चा आम लोगों में जोर-शोर से किया जा रहा है. अब देखना है कि जिस कारण थानाध्यक्ष अनिल कुमार लाइन हाजिर हुए क्या उस चुनौती को नए थानाध्यक्ष सुमन कुमार थानाध्यक्ष सुमन कुमार हटा पाते हैं. या फिर वे भी किसी कारण का शिकार बनते हैं. पिछले 6 माह पहले तत्कालीन थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार के तबादले के बाद थाना में दलाल सक्रिय हो गया. और थानाध्यक्ष के बदले दलालों का खेल शुरू हो गया. पिरगंज में थाना के दलाल व होमगार्डों के सहयोग से चुनाव के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा था.जिस कारण पुलिस और पब्लिक में झड़प हुई. और खामियाजा थानाध्यक्ष को भुगतना पड़ा. थानाध्यक्ष लाइन हाजिर हो गए. अब नए थानाध्यक्ष सुमन कुमार के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र में अमन,चैन चोरी,डकैती,शराब माफिया के विरुद्ध कर्यवाई और थाना में सक्रिय दलाल को मिटाना ही सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी.
फ़ोटो- नए थानाध्यक्ष सुमन कुमार कि फाइल फोटो.