मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto E4 Plus भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन की पूरी बॉडी मेटल की है। यह आज (12 जुलाई) रात 11:59 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा। फोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसे ग्रे, गोल्ड और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।

सबसे खास बात इसमें दी गई इसकी दमदार बैटरी है। इसमें 5,000mAH की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही मोटोरोला लॉन्चिंग ऑफर भी देगी। इसके साथ मोटो का पल्स 2 हेडफोन महज 649 रुपये में दिया जा रहा है। इसकी कीमत 1,599 रुपये है। इसके साथ ही आईडिया की तरफ से 84GB डेटा दिया जा रहा है। इसके लिए बस 443 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसकी वैधता 84 दिन की होगी।

इसके अलावा जियो यूजर्स के लिए जियो की प्राइम मेंबरशिप और 30GB 4जी डेटा फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन पर 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ में फ्लिपकार्ट पर यह फोन 4,000 रुपये की बायबैक गारंटी के साथ सेल किया जाएगा। इसके अलावा 2 महीने का हॉटस्टार का प्रीमियम सबिस्क्रिप्शन फ्री मिलेगा। कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है।

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32GB की है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इससे कम रोशनी में भी फोटोग्राफी की जा सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

खास बात ये है कि इसमें मैमोरी कार्ड लगाने के लिए अलग स्लॉट दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लुटूथ, वाईफाई, हॉट स्पॉट जैसे फीचर दिए गए हैं। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी दो दिन का बैकअप देगी। यह रैपिड चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटम्स दिए गए हैं।

loading...