लाहौर: पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और टीम के सफल बल्‍लेबाजों में शुमार किए जाने वाले जावेद मियांदाद का मानना है कि पाकिस्‍तान टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ मैचों में नहीं खेलना चाहिए. मियांदाद ने अपने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से आग्रह किया कि वह मुल्‍क की इज्‍जत का ध्‍यान रखते हुए आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के साथ न खेले. मियांदाद ने कहा कि टीम के भारत के साथ मैचों का बायकॉट करना चाहिए.

पाक टीम के कोच रह चुके मियादांद ने कहा कि भारत के साथ अगर हम मैच नहीं खेलेंगे तो आईसीसी पर भी इससे दबाव बढ़ेगा और पाक क्रिकेट के लिए उनका नजरिया बदलेगा. उन्‍होंने कहा कि भारत पाक के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इंकार करता रहा है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि पाकिस्‍तान भी इसका कड़ाई से जवाब दे और आईसीसी टूर्नामेंट में भी भारत के साथ खेलने से साफ इंकार कर दे.

पाकिस्‍तान के विवादित खिलाड़ी के रूप में पहचान रखने वाले मियांदाद ने कहा कि ये समझने की जरूरत है कि अगर भारत-पाक आईसीसी के किसी इवेंट में एक-दूसरे से नही खेलें तो उस टूर्नामेंट को दर्शक नसीब नहीं होंगे और आईसीसी को इससे तगड़ा नुकसान होगा. जिसके बाद क्रिकेट की शीर्ष संस्‍था को इस बात का अहसास हो जाएगा कि पाक की इंटरनेशनल क्रिकेट में क्या अहमियत है.

जावेद मियांदाद ने कहा कि हमारे स्टेंड लेने के बाद ही आईसीसी मजबूर होकर भारत पर साझा सीरीज के लिए दबाव बनाएगा. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के साथ बड़ा नाइंसाफी हुई है. आईसीसी में भारत का ही सिक्‍का चलता है और पाकिस्‍तान की नहीं सुनी जाती. यह अलग बात है कि भारत और पाकिस्तान दोनों आईसीसी एग्जीक्युटिव बोर्ड के सदस्य हैं. इसके साथ ही मियांदाद ने पीसीबी से देश के घरेलू क्रिकेट का आधारभूत ढांचा विकसित करने पर भी ध्यान देने की बात कही है.

loading...