कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के ग्राम-सोनपुरवा में आज भी लोग पानी पीने की समस्या को लेकर तरस रहे हैं। बताते चलें कि सोनपुरवा निवासी- योगेश चौधरी एक निर्धन परिवार से हैं,जो कि पानी पीने के लिए किसी कल,नल का व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं,फसल सिंचाई की तो बात ही अलग है।पंचायती राज होने के बावजूद भी योगेश चौधरी शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था करने से मजबूर हैं। योगेश चौधरी कुवां के गंदे पानी तक पीने को मजबूर है,क्योंकि आर्थिक व्यवस्था इनकी कमजोर है।सिर्फ इतना ही नहीं प्राचीन तकनीक लाठ, कुड़ी की मदद से कुवां से पानी निकाल कर पिता है।
प्रखंड में बहुत चापाकल गाड़े जाते हैं लेकिन जहाँ होना चाहिए वहां क्यों नहीं।
सरकार गरीबों के प्रति बहुत सारा व्यवस्था व योजनाएं उपलब्ध करवा रही है,जिससे गरीबों को किसी प्रकार की समस्या व जीवन मे कठिनाई न हो,वहीं उक्त पंचायत में उक्त मजबूर निर्धन व्यक्ति के लिए सरकार की तरफ से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं कि जा रही है।गंदा पानी पीने से ऐसे ही निर्धन परिवार किसी रोग से ग्रस्त हो जाते हैं और उनका जीवन समाप्त हो जाता है।आज भी इन गरीबों का सहारा प्राचीन व्यवस्था एक मात्र लाठ, कुड़ी ही है।जिससे कुवां के गंदा पानी पीने पर विवश हैं पुरे परिवार के लोग।updated by gaurav gupta

loading...