मुरलीगंज /मधेपुरा: – ब्लाॅक के सभा भवन में बुधवार को पंचायत क्रियान्वयन समिति की सामान्य बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह ने की। इस दौरान सदस्यों ने एसबीआई शाखा के कार्यशैली नाराजगी जाहिर किया। कहा कि लोकहित के कार्यों के प्रति उदासीन रवैया अपना लिए हैं।एसबीआई के प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह को सदन के द्वारा निर्देश दिया गया है कि जन कल्याणकारी कार्यों के प्रति संवेदनशील बने। अन्यथा एसबीआई के वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने चमकी बुखार, लू और गर्मी के मौसम में होने वाले बिमारी और उनके बचाव की जानकारी दी। कहा कि साफ सफाई और खान पान में ध्यान रखने से कई बिमारियो से बचाव संभव है। पंचायत समिति के बैठक से लगातार अनुपस्थित रह रही सीडीपीओ के प्रति भी सदस्य गण नराजगी जाहिर कर स्पष्टीकरण पूछने का आग्रह किया है। सदन में कहा गया कि पंचायतों में 15 अगस्त तक आरटीपीएस काॅनटर खोलना सुनिश्चित करें। शौचालय निर्माण के बाद भी भुगतना नहीं होने पर जमकर चर्चा की गई है। सीओ शशीभूषन ने कचरा प्रबंधन को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए पंचायत स्तर पर जगह निर्धारित करें। साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सम्मान नीधी योजना में लंबित भुगतन पर भी सदस्यों ने जमकर बहस किया। शिक्षा विभाग से सदन के द्वारा जबाव तलब किया गया। जिसमें लंबित पड़े छात्रवृत्ति को अविलंब छात्रों के खाते में डलवाने पर विशेष चर्चा की गई है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पंचायत के विकास योजनाओं को प्रस्ताव में लिया गया। बीडीओ सह पंचायत समिति के सचिव ललन कुमार चौधरी ने बताया कि पूर्व के बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर समीक्षा की गई है। जिसमें कई पर कार्य भी हो गया है। और बचे हुए को क्रियान्वयन में लाया जा रहा है।मौके पर उपप्रमुख रेणू देवी, मुखिया सुधा देवी, चंदन कुमार, मदन कुमार ऋषिदेव, लखन साह, पंसस गोशाई ठाकुर, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, अरविंद दास, ममता कुमारी सहित प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे। रिपोर्ट – चंचल कुमार, updated by gaurav gupta

loading...