पूर्णियां – जिला के पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मुफस्सिल रानीपतरा क्षेत्र के वीरपुर पंचायत के वार्ड नंबर -03 के पोखरिया गांव के जन वितरण प्रणाली मैं भारी अनियमितता होने के कारण कार्ड धारियों ने इसकी शिकायत मुखिया पति -महेंद्र साह से किया !

महेंद्र साह ने बताया कि डीलर के द्वारा वितरण किया जा रहा चना जो कि बहुत ही खराब है , करोना जैसी वैश्विक महामारी में सरकार के द्वारा चना वितरण किया जा रहा है ,जो कि खाने के लायक नहीं है, इसे जानवरों को भी नहीं खिला सकते क्योंकि इससे बीमारी हो शक्ति है, ग्रामीणों ने भी इस बात को लेकर कहा कि इस चना को कैसे खाएंगे यह खाने के लायक नहीं है ,हम इसे जानवर को भी नहीं खिला सकते! सभी ने मिलकर कहां की उचित जांच कर सही निर्णय लिया जाए और उचित राशन वितरण करवाया जाए

वही डीलर – अजीत कुमार भगत ने बताया कि इसी तरह का सड़ा हुआ चना हमें दिया गया है ,इसीलिए हम वितरण कर रहे हैं ,हम क्या कर सकते हैं। रिपोर्ट – रोशन कुमार, updated by gaurav gupta 

loading...