बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया 15 अगस्त 2019 रक्षाबंधन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जिला स्तर पर एक लाख पौधों को राखी बांधने के कार्यक्रम का निर्धारण किया है इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी समेकित बाल विकास परियोजना, जिला प्रबंधक जीविका,सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड प्रबंधकजीविका को निर्देशित किया गया है कि वे इसे अपने स्तर से पौधों को रक्षाबंधन करवाना सुनिश्चित करें एवं उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जल जीवन और हरियाली योजना के जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ 9 अगस्त 2019 को किया गया है हाल ही में आए हुए भीषण गर्मी एवं लू तथा जल संकट की समस्या के निराकरण हेतु पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत बड़ी योजना जल जीवन हरियाली योजना का कल शुभारंभ किया जा रहा है और जिसके तहत पर्यावरण संतुलन हेतु पूरे राज्य में दो करोड़ वृक्षारोपण किया जाना है पुराने कुएं, तालाब,पोखड़,आहर,पइन और अन्य जलस्रोतों का जीर्णोद्धार करने के साथ-साथ नए जल स्रोतों का निर्माण किया जाना है और गया जिला में भी 20 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है एवं साथ ही सभी पुराने कुएं, तालाब,आहार पइन एवं अन्य जल स्रोतों को चिन्हित किया गया है और साथ ही कई बड़े जल स्रोतों का नव निर्माण भी कराया जा रहा है एवं जल संचय हेतु भवनों में रेन टॉप वाटर हार्वेस्टिंग,सोक पीट का निर्माण कराया जा रहा है। updated by gaurav gupta
गया जिला के एक लाख पौधों को बांधी जाएगी राखी।
loading...