चेरिया बरियारपुर(बेगुसराय) – प्राथमिक स्वसाथ केंद्र के सभागार में आज
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति के सदस्यों की प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कर्पूरी प्रसाद के अध्यक्षता किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रखण्ड के चौदह ग्राम पंचायत के मुखिया ,पँचायत सचिव और वीएचएसएनसी के मेम्बर उपस्थित हुए। कार्यशाला में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति के गठन एवं उद्देश्य एवं कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उनके द्वारा ने बताया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करते हुए स्वास्थ्य सूचकांको में वांछित परिवर्तन लाने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य संस्थाओ को सक्षम बनाने के अलावा समुदाय स्तर पर अनेक कायक्रमो का संचालन किया जा रहा है। मिशन के तहत प्रत्येक राजस्व गाँव में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का गठन किया गया है। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक जनप्रतिनिधि, मुखिया की अध्यक्षता में की जानी है। एनम इस समिति की संयोजक है तथा अन्य सदस्य प्रतिनिधि है। इस समिति की हर महीने मासिक बैठक की जानी है। समिति को सक्षम बनाने के लिए मासिक बैठक का सफल आयोजन करना अत्यंत आवश्यक है। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति के सदस्यों को समूह के रूप में कार्य करने के लिए सक्षम बनाना, गाँव के स्वास्थ्य मुद्दो पर कार्य करने के लिए योजना का निर्माण करना, योजना के आधार पर गाँव में दी जा रही सेवाओ की समीक्षा करना तथा पाई गई खामियों की जानकारी से प्रखण्ड स्तर एवं जिला स्तर के अधिकारियो को अवगत कराना है। समिति को दी जाने वाली राशि का उपयोग करने के लिए कार्य योजना बनाना तथा व्यय की गई राशी की समीक्षा करना है।
मेहदशाहपुर के मुखिया निरंजन कुमार ने कहा कि पँचायत प्रतिनिधि के रूप में हम हर सहयोग करने को तत्तपर रहते है और रहेंगे।
कार्यशाला के दौरान वीएचएसएनसी पर आधारित वीडियो दिखाकर प्रशिक्षित किया। कार्यशाला के दौरान ,पँचायत के मुखिया ,पँचायत सचिव ,
पिरामल फाउंडेशन के पीयूष विस्वास, स्वस्थ भारत प्रेरक टाटा ट्रस्ट प्रखण्ड स्वसाथ प्रबन्धक सत्यदर्शी प्रसाद , प्रखण्ड समुदाय समन्वयक रानी कुमारी ,बीटीओ पिरामल दीपक मिश्रा लेखपाल लालमोहन कुमार एवं वीएचएसएनसी के मेम्बर उपस्थित रहे। updateupdated by gaurav gupta