देहरादून : रविवार शाम रायपुर के नालापानी क्षेत्र में तपोवन रोड पर एक कार बरसाती रपटे के तेज बहाव में फंस गई। बड़ी मशक्कत से आसपास के लोगों ने चालक और कार में बैठी युवती को बाहर निकाला। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
EXCLUSIVE: नदी में बहने लगी कार, लोगों ने कुछ इस तरह बचायी जान pic.twitter.com/o8Xli2sWmm
— Dainik jagran (@JagranNews) September 4, 2017
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को रायपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। जिससे नालापानी क्षेत्र के तपोवन रोड पर बहने वाला बरसाती रपटा उफान पर आ गया। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक कार रपटे में फंस गई। चालक ने कार रपटे से निकालने की कोशिश की, लेकिन इंजन बंद हो गया। जिससे कार बहने लगी। स्थानीय लोगों ने एक बांस की सीढ़ी की मदद से चालक और कार में बैठी युवती को निकालने का प्रयास किया।
चालक तो सही सलामत रपटे से बाहर आ गया, लेकिन जैसे ही युवती सीढ़ी के सहारे निकलने लगी तो सीढ़ी टूट गई और युवती पानी के तेज बहाव में बहने लगी। तभी वहां मौजूद कुछ युवकों ने पानी में कूदकर युवती को बाहर निकाला और उसकी जान बचा ली। रायपुर एसओ प्रदीप चौहान ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।