जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जहानाबाद जिला अंतर्गत नगर पंचायत मखदुमपुर के सभी सफाई कर्मी सरकारी दर से मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर अहले सुबह से ही नगर कार्यालय पर हड़ताल पे बैठ गए। 2 घंटे तक उनकी मांग सुनने के लिए कोई भी पदाधिकारी या सफाई एजेंसी के मालिक नही पहुंचे तो अंत में सफाई कर्मियों ने वार्ड काउंसलर और माले के युवा नेता वेंकटेश शर्मा को फोन कर ऑफिस के समक्ष बुलाया। वेंकटेश शर्मा भी सफाई कर्मियों के मांग को जायज ठहराते हुए,तुरंत सफाई और उसके भुगतान से संबंधित अधिकारियों को हड़ताल स्थल पर बुला कर सफाई कर्मियों की मांग को तुरंत पूरा करने के लिए कहा। लंबी बात चीत और जनदवाब के बाद सभी सफाई कर्मियों को तय राशि से मजदूरी भुगतान देने को तयार हो गए। माले नेता वेंकटेश शर्मा ने बताया की सफाई एजेंसी और स्थानीय भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों के मिली भगत से विगत 3 साल से तय सरकारी दर से सफाई कर्मियों को भुगतान नहीं दिया जा रहा था। मजदूरी करने वाले लोगो के श्रम का हिस्सा भ्रष्ट लोगों डकार जा रहे है। आज सफाई कर्मियों के आक्रोश और वेंकटेश शर्मा के प्रयास से सभी सफाई कर्मियों को तय सरकारी दर से भुगतान देने को कार्यालय तयार हुआ।आशाश्वन के बाद सभी सफाई कर्मियों पुनः काम पर लौट आए।
updated by gaurav gupta