*स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 25 जिले के खिलाड़ी ले रहे हैं भाग*

जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – सातवीं बिहार जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार सरकार के लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन तथा जिलाधिकारी रिची पांडेय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जविलत एवं झंडोतोलन कर किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, बिहार हैंडबॉल संघ के प्रदेश महासचिव ब्रजकिषोर शर्मा, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ एसके सुनील, संरक्षक निरंजन केशव उर्फ प्रिंस, उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, सचिव आलोक कुमार तथा उपाध्यक्ष भाजपा नेता रंजीत रंजन, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद संगीता सिंह, लोजपा के राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ इंदू कश्यप, प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल के डॉ अभिराम शर्मा, द विंग्स फाउंडेषन के संतोष शर्मा, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, मखदुमपुर नगर परिषद के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, नंदलाल मांझी, पैक्स अध्यक्ष दीपक शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हैंडबॉल संघ के सदस्य संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा खेल मैदान का पूजन किया एवं सभी खिलाड़ियों से परिचय प्रात्त कर खेल शुरू करने की प्रक्रिया पूरा किया। प्रभारी मंत्री द्वारा सिवान एवं भोजपुर के मैच की शुरूआत की। साथ में दूसरा मैच कैमुर तथा बेगुसराय के बीच प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने सभी खिलाड़ियों के मंगलजीवन की कामना की तथा कहा कि खेल के माध्यम से सभी खिलाड़ी आगे बढ़े यहीं हमारी शुभकामना है। इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

 

updated by gaurav gupta 

loading...