जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार प्रत्येक माह मासिक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक के प्रशिक्षण हेतु आयोजित किया जाता है। जो दिनांक 25 जून 2022 दिन शनिवार समय 9:00 बजे पूर्वाहन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय भवन में आयोजित किया जाएगा जिसमें न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री आलोक कुमार चतुर्वेदी के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के संचालित योजनाओं विषय नालसा ( तस्करी और वाणिज्य यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं )योजना 2015, तथा सुश्री रिचा कश्यप न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के द्वारा नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनका संरक्षण )योजना 2015 के विषयों पर विधिक जानकारी दी जाएगी सभी पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक गण को निर्देशित किया गया है कि इस प्रशिक्षण एवं मासिक बैठक कार्यक्रम में अवश्य रूप से उपस्थित रहे।

श्री अजय कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद ने बतलाया की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक माह पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक के प्रशिक्षण एवं मासिक बैठक हेतु आयोजित की जाती है उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार समय-समय पर सामाजिक स्तर पर उनके द्वारा जो पहल की जाती है तथा केंद्र एवं राज सरकार के द्वारा संचालित बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोगों को जागरूक कराने की दिशा में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होती है ।प्रशिक्षित पैनल अधिवक्ता पारा विधिक स्वयंसेवक क्षेत्रों में जाकर प्राधिकार के संकल्प एवं विचारों से आम जनों को अवगत करा कर लाभ दिलाने की दिशा में सार्थक पहल करती है।

उन्होंने आगे यह भी बताया कि दिनांक 13 अगस्त 2022 को पुण: *तीसरा* राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय में किया जा रहा है ।छोटे छोटे लघु अपराधों का मुकदमा समाप्त कराने के लिए प्री सीटिंग व्यवस्था की गई है। आम जनों से अनुरोध है की न्यायालय में लंबित लघु अपराधिक मुकदमों को निपटारा कराने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहायता केंद्र में संपर्क स्थापित कर मुकदमा निष्पादन कराने की दिशा में पहल करें ताकि विधिक सहायता के माध्यम से उनका मुकदमा नि:शुल्क निपटारा कराया जा सके।

updated by gaurav gupta 

loading...