*पत्रकारों को जानकारी देते एसपी दीपक रंजन*

जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – शकूराबाद में नाली विवाद से उत्पन्न हुए समस्या उस समय जोर पकड़ा जब अभियुक्त को एसपी के सामने छुड़ाने की बात सामने आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरक्षी अधीक्षक दीपक रंजन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी पत्रकारों को बुलाकर कहा कि अभियुक्त को मेरे सामने छुड़ाने को लेकर जो बातें सामने आई है। जो पूर्णतः गलत एवं जहानाबाद पुलिस को बदनाम करने की साजिष है। इसे मैं कतई बर्दाष्त नहीं करूंगा। मैं अगर वहां रहता तो अभियुक्त को छुड़ाने की बात तो दूर वहां पर किसी की पहुंचने की हिम्मत नहीं रहती। अपने कड़क स्वभाव के लिए जाने-जाने वाले दीपक रंजन ने कहा कि कानून व्यवस्था पुलिस के सक्रिय रहने से कायम होता है। इसे मैं जहां भी रहा हूं वहां बरकरार रखा हूं। उन्होंने सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि आधारहीन खबरें छापने से परहेज करें। इस तरह की खबरें से तनाव भी उत्पन्न हो सकता है।जिसे मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। खबर छापने के पूर्व पुलिस के अधिकारियों का भी पक्ष लेना जरूरी समझें।

 

updated by gaurav gupta 

loading...