25 जून को जिलाधिकारी से महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।

* युवाओं पर से फर्जी मुकदमा वापसी और रिहाई की मांग।

7 जुलाई से महागठबंधन का चरणबद्ध आंदोलन होगा।

जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों, युवाओं के आंदोलन पर जहानाबाद पुलिस, प्रशासन के बर्बर दमन के खिलाफ राजद कार्यालय में महागठबंधन दलों – *राजद, भाकपा-माले, माकपा, भाकपा* की बैठक हुई।

आंदोलनकारियों पर दमन, अमानवीय तरीकों से छात्रों, युवाओं की पिटाई तथा जेल भेजने की कार्रवाई की तीव्र निंदा करते हुए अग्निपथ योजना की वापसी, गिरफ्तार छात्र -, युवाओं की रिहाई तथा आंदोलनरत छात्रों, युवाओं पर लादे गये फर्जी मुकदमों को खारिज करने की मांग सभी नेताओं ने एक स्वर से किया है।

महागठबंधन की बैठक में राजद जिलाध्यक्ष श्री महेश ठाकुर,प्रधान महासचिव श्री परमहंस राय, भाकपा-माले के जिला सचिव कामरेड श्रनिवाश शर्मा सीपीएम के पूर्व राज्य कमिटी सदस्य कामरेड दिनेश प्रसाद, सीपीएम के जिला सचिव कामरेड रामप्रसाद पासवान, सीपीआई के जिला परिषद सदस्य कामरेड रफीक आलम आदि नेतागण शामिल थे।

नेताओं ने कहा कि छात्र, युवाओं की मांग शत-प्रतिशत जायज है।ठेका,मानदेय पर चार साल के लिए सेना में बहाली न सिर्फ युवाओं के साथ धोखा है बल्कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। किसानों को बर्बाद करने का कानून लाने वाली मोदी सरकार किसान पुत्रों को कारपोरेटों के नौकर -चाकर और गुलाम बनाने पर तुली है। मोदी के इस तुगलकी फरमान का सर्वत्र और सभी तबके के लोगों ने विरोध किया है। केन्द्र और राज्य की सरकार संविधान और कानून के बजाय लाठी, गोली के बल पर सबकों हांकना चाहती है।

जहानाबाद में डिहुरी गांव में शौच पर बैठे एक युवा को खदेड़कर निर्मम पिटाई कर लहुलुहान कर जेल भेजने की पुलिसिया हरकत से इलाके में पुलिस के प्रति नफ़रत और आक्रोश बढ़ गया है।टेहटा के इलाके में भी निरीह लोगों को पकड़कर थाना में पिटाई किया जा रहा है और अधमरा करके जेल भेजने की घिनौनी कार्रवाई जिला में चलाई जा रही है। पुलिस वेलगाम हो गई है। युवाओं समेत आम जनता से दुश्मनी पूर्ण व्यवहार पर उतर गयी है। जहानाबाद पुलिस अधिकारी केवल सत्ताधारी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओ को सुनना पसंद करते हैं।

महागठबंधन की बैठक में छात्र, युवाओं से शांतिपूर्ण आंदोलन को धारावाहिक रुप से चलाने की अपील भी किया है। आंदोलनकारियों पर दमन के खिलाफ 25 जून को महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा। नेताओं ने बताया कि दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ महागठबंधन दल भी संयुक्त रुप से आंदोलन चलाए ।

updated by gaurav gupta 

loading...