जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – केंद्र की मोदी सरकार के अग्निपथ योजना के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा(इनौस)- आइसा के आह्वान पर बिहार बंद के तहत जहानाबाद पूरी तरह बंद रहा। रेल ,सड़क यातायात के साथ-साथ विभिन्न संस्थान भी बंद रहा। इंकलाबी नौजवान सभा और छात्र संगठन आइसा के नेता कार्यकर्ता शहर में जुलूस निकाल कर सभी चौक- चौराहों पर सभा किया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र- युवा शामिल हुए। *बहाली की उम्र में रिटायरमेंट नहीं चलेगा, सेना में ठेका प्रथा पर बहाली नहीं सहेंगे, अग्निपथ योजना खारिज करो, सेना समेत सभी सरकारी विभागों में परमानेंट बहाली की गारंटी करो, राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना से खिलवाड़ करना बंद करो आदि के साथ साथ मोदी एण्ड कम्पनी सरकार के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे*। जुलूस का नेतृत्व कामरेड इंद्रजीत सुधाकर,कामरेड मुकेश पासवान राज्य परिषद सदस्य इंकलाबी नौजवान सभा, कामरेड योगेंद्र यादव, कामरेड गौतम कुमार ,सोनू बक्खो,कामरेड राकेश बिंद, कामरेड पवन बिन्द आदि नेतागण कर रहे थे।
विभिन्न जगहों पर सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार को छात्र नौजवानों ने सीधी चेतावनी दिया है कि अग्निपथ योजना वापस ले अन्यथा आर पार की लड़ाई होगी। छात्रों- युवाओं और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी भी सरकार को नहीं है। मोदी सरकार के अग्निपथ योजना महा विनाशकारी है। युवाओं के सपनों और जीवन- जीविका के साथ क्रूर मजाक ही नहीं देश के साथ विश्वासघात है। दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार का आश्वासन देकर सत्ता में आई मोदी सरकार युवाओं से रोजगार छिनने वाली क्रूर सरकार में तब्दील हो गई है। 4 साल की नौकरी की योजना सरकार की दिवालियापन का जीता- जागता उदाहरण है। मोदी सरकार अग्निपथ योजना से सेना की मानसिकता कमजोर करना चाहती है जिससे देश खतरे में पड़ जाएगा। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
केंद्र व राज्य की सरकारों द्वारा छात्र युवाओं की मांग को स्वीकार करने के बजाय आंदोलन को लाठी गोली से दबाने की कार्रवाई की निंदनीय है। इस आंदोलन में लोगों के व्यापक समर्थन से नौजवान उत्साहित थे। बहाली की उम्र में रिटायरमेंट ना केवल हास्यास्पद है बल्कि मोदी सरकार का यह तुगलकी फरमान है । मोदी सरकार ने 8 साल के शासनकाल में देश को तबाह कर दिया है। सभी संवैधानिक संस्थानों के भारी दुरुपयोग से देश की लोकतांत्रिक प्रणाली पूरी तरह ध्वस्त हो गई है । अग्निपथ योजना के माध्यम से अब सेना का निजीकरण कर देश को गुलाम बनाने की यह मोदी स्कीम है। नागपुर के संघ कार्यालय के जरिए बनाई गई योजनाओं को मोदी सरकार देश पर थोप रही है जो कामयाब होने वाली नहीं है। मोदी सरकार के छात्र युवा और देश विरोधी हरकतों के खिलाफ धारावाहिक आंदोलन चलाया जाएगा।
updated by gaurav gupta