जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना एवं श्री जय सिंह, निदेशक, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय, बिहार, पटना के द्वारा जिले में चल रहे विशेष भू-सर्वेक्षण कार्यां एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा जहानाबाद जिला सभागार कक्ष में की गयी। बैठक में उपस्थित सभी विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी एवं विशेष सर्वेक्षण कानूनगो व अंचल अधिकारियों से एक-एक कर कार्यो की समीक्षा की गयी। साथ हीं विशेष सर्वेक्षण शिविर कार्यालय मोदनगंज-01 देवरा पंचायत सरकार भवन का स्थल निरीक्षण भी किया गया। अपर मुख्य सचिव महोदय के द्वारा सभी विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिले में चल रहे प्रथम चरण के सर्वेक्षण कार्य के तहत् लिये गये चार अंचल (यथा घोषी, हुलासगंज, मोदनगंज एवं रतनीफरीदपुर) के सभी राजस्व ग्रामों का प्रारूप प्रकाशन माह अगस्त 2022 तक 50% पूर्ण करते हुए माह सितम्बर 2022 तक शतप्रतिशत (100%) पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें एवं सभी अंचल अधिकारी को ROR संबंधित Updation कार्य को 30 जून 2022 तक पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया।

निदेशक महोदय द्वारा बताया गया कि चूंकि बिहार विशेष सर्वेक्षण एक समयबद्ध प्रक्रिया है एवं सरकार के प्राथमिकता में है। इसलिये इसे ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा कार्य नहीं करने वाले कर्मियों का सेवा बर्खास्त कर दिया जायेगा। बैठक में श्री उपेंद्र प्रसाद बन्दोबस्त पदाधिकारी, श्री अरविंद मंडल अपर समाहर्त्ता , मो०शिबगतुल्लाह भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय) उपस्थित थें

updated by gaurav gupta 

loading...