जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन ( सीएलयू,) बिडबलूआई जहानाबाद जिला कमिटी द्वारा महिला निर्माण श्रमिकों का शालिमार रेस्ट हाउस जहानाबाद के प्रांगण में महिला निर्माण श्रमिकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला का उद्घाटन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री चन्द्रपरकाश सिह के द्वारा दिप परजोलित कर उद्घाटन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश मे निर्माण मजदूरों का निबंधन पांच माह से बंद है और औनलाइन के नाम पर सरकार निर्माण मजदूरों को ठगने का काम कर रही है, इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हरिनारायण दिबेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इंटक जहानाबाद जिला मे श्रमिकों के लिए अच्छा काम कर रही है और श्रमिकों का हक अधिकार दिलाने मे बेहतर कार्य कर रही है इंटक जिला अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव राजेश कुमार शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रमिक संगठनों के द्वारा निर्माण मजदूरों को समस्याओं को लेकर जिला मे सीएलयू के द्वारा तरह तरह का कार्यक्रम चलाए जाते है,और सरकार द्वारा संचालित योजनाएं को प्रसार प्रचार चलाते रहते हैं,इस मौके पर जहानाबाद के श्रम अधीक्षक शशीशेखर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इंटक श्रमिक संगठन है जो काफि मेहनत करती है और हमेशा इस तरह का कार्यक्रम चलाते रहते है,मजदुरो के लिए संचालित योजनाएं मे बेहतर कार्य कर रही हैऔर बहूत जल्द ही निर्माण मजदूरों का ओनलाइन निबंधन चालू होने जा रहा है ,इस कार्यक्रम के दौरान 12 महिला निर्माण श्रमिकों,किरन देबी, ललसा देबी,स्बीटी कुमारी ,ब्युटी कुमारी ,पिरीती कुमारी,अंजुम खातुन रिता देबी कई लोगो को राजमिस्त्री का टेरेनंड कर सार्टिफिकेट का भी बितरन किया गया इस मौके पर सीएलयू प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजु पासबान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जहानाबाद जिला कमिटी बेहतर कार्य कर रही है हम सब को संगठनों को मजबूत करने में मदद करने कि अपील कि इस मौके पर महिला इंटक जिला अध्यक्षा ,ललसा देबी,जिला सचीब रिंकू कुमारी,किरन देबी युथ इंटक अध्यक्ष बिशबनाथ कुमार,सुधीर कुमार रामाशंकर बिन्द भरत कुमार नरगीश खातुन,अंजुम खातुन,कमलेश दास।
updated by gaurav gupta