बनमनखी(पूर्णियां) – अनुमंडल अंतर्गत धरहारा पंचायत फुलबास टोला राधानगर कबीर आश्रम में दो दिवसीय कबीर मत सत्संग का भव्य आयोजन दिनांक:-22,एवं 23 फरवरी 2022 दिन:-मंगलवार बुधवार किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता पुर्णिया कोर्ट कबीर आश्रम से आये कबीर मत के परम शिष्य श्री धर्मस्वरूप साहब जी महाराज ने कहा कि कबीर दास जी भारत के महान कवी और संत रहे है। वे हिंदी साहित्य के निपुण विद्वान् और भक्तिकाल के महान प्रवर्तक रहे है। इनके दोहे और कविताये लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है। उनके लेखन को सिख ग्रन्थ आदि ग्रन्थ में भी देखा जा सकता ह। कबीर दास जी किसी एक धर्म के प्रवर्तक नहीं थे। वो सिर्फ ईश्वर में विस्वास करते थे। उनके लिए सर्वोच्च इस्वर से ज्यादा कोई नहीं था।कबीर दास जी का जन्म काशी में हुआ था। समाज में फैली धार्मिक कुरूतियो की उन्होंने कड़ी निंदा की थी और लोगो को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कबीर दास जी ने अपनी रचनाये में हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी, अवधि, ब्रज, खड़ी बोली और राजस्थानी भाषा का मिश्रण किया है। सिख, मुस्लिम, हिन्दू तीनो धर्मो में उनका प्रभाव देखने को मिलता है।कबीर मत सत्संग के व्यवस्थापक श्री रामस्वरूप बाबा ने कहा कि सत्संग से कुछ न कुछ प्रेरणा मिलती रहती हैं। इसलिए लोगों को सत्संग सुनना चाहिए।इस कबीर मत सत्संग में कई जगह से पधारे,उमेश बाबा, सुखदेव साहब,इस मौके पर लगे कार्यकर्ता प्रो.रिया पब्लिक स्कूल चंदन कुमार साह,कुन्दन कुमार,अनिल आनंद, विशाल कुमार, वार्ड पार्षद संतोष कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, राजेन्द्र कुमार,अमन कुमार,पुर्व मुखिया हरिलाल दास, जयकांत दास, त्रिवेणी दास,तारणी दास,दुर्वल दास,सफेदी दास, फुलेश्वर दास ,नरेश दास,क्षम्ण दास,भरत दास इस मौके अनेक कार्यकर्ता सेवा कार्य में उपस्थित थें। updated by gaurav gupta 

loading...