ख़द का बचाव ही दूसरों का बचाव है-
◆ 29 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले-
◆ जिले में एक्टिव 181 मामलें-
संक्रमित मरीज आइसोलेशन में रहें एवं नीचे दिए गए कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क कर अपना आइसोलेशन किट प्राप्त करें।
◆ सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल अपना कोविड-19 कराएं और खुद को आइसोलेट रखें।
साहिबगंज/झारखंड(संवाददाता शैख सरदार) – उपायुक्त-सह – जिला दंडाधिकारी,साहिबगंज श्री राम निवास यादव ने जानकारी दी है कि साहिबगंज जिले में शनिवार को 29 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
★आज मिले मरीजों में
★बोरियो से 04
*★मंडरो से 01*
*★तालझारी से 05*
*★राजमहल से 09*
*★सदर साहिबगंज से 07*
*★ पतना से 02*
*★ उधवा से 01 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।*
★इस प्रकार ज़िले मे 01 जनवरी 2022 से अभी तक तीसरी लहर में कोविड-19 संक्रमण के कुल;*
★886 मामले सामने आए हैं*
★जिनमे फिलहाल 181 सक्रिय कोविड-19 के मामले हैं।
★तथा आज 46 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए।
★कोरोना संक्रमण के वृहद प्रसार को देखते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले वासियों से कहा है की कोविड-19 का संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है देखा जा रहा है कि जांच के दौरान बड़ी संख्या में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मरीज़ निकल रहें हैं। इसलिए सभी जिलेवासियों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा वृहद पैमाने पर जांच अभियान एवं टीकाकरण चलाया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए अपना जांच अवश्य कराएं*
★उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि वैसे लोग जिन्हें सर्दी खांसी या बुखार जैसे लक्षण हैं वह तत्काल अपना कोविड जांच कराएं तथा घरों में ही रहें साथ ही उन्होंने कोविड के पॉजिटिव मरीजों से कहा है कि वह घरों में आइसोलेट हो जाएं तथा नीचे दिए गए कोविड-19 कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क कर अपना आइसोलेशन किट प्राप्त कर लें।*
उपायुक्त ने संक्रमित मरीजों से कहां है कि जिला प्रशासन सभी को कोविड आइसोलेशन किट उपलब्ध करा रहा है जिसमें उनके लिए आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी साथ ही आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हर स्वास्थ्य सहायता भी प्रदान की जाएगी।
जिले में दोबारा संक्रमित मरीज मिलने के वाद उपायुक्त ने लोगों से यह भी अपील की है कि लोग कोविड संक्रमण से घबराये नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें तथा जितना हो सके घर से कम बाहर निकलें, और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को मानें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाएं और अपना वेक्सीनेशन कराएं ताकि वह खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।*
◆ जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर-6287590758,9006963963,06436356485,06436222100
updated by gaurav gupta