पूर्णियाँ – डीजल एवं पेट्रोल के मूल्य में बेहताशा बढ़ोतरी के विरोध को लेकर राजद दुवारा आहूत साइकिल रैली को पूर्णिया प्रसाशन दुवारा अनुमति न दिए जाने पर राजद की वरिष्ठ नेता सह राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार चौधरी के नेतृत्व में महाकाली मोटर्स स्थित कैम्पस में ही पुरुष एवं महिला कार्यकर्ताओ ने साइकिल चलाकर सरकार का विरोध किया।इस रैली में सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते हुए 50 से कम की सँख्या में साइकिल पे युवक-युवतियो ने भाग लिया।वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार चौधरी,ज़िलाध्यझ प्रकाश जयसवाल एवं मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक लाठ ने सँयुक्त रूप से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार निरंकुश हो गयी हैं।इन्हें अब आम लोगों की कोई परवाह नही हैं।किसान,वाहन चालक ओर फैक्ट्री मालिक जहाँ कोरोना काल मे भूखे मरने की स्थिति में हैं वही सरकार तेल के दाम मनमाने ढंग से बढ़ा रही।बिहार की डबल इंजन की सरकार ने भी केंद्र की इस गलत नीति का न तो विरोध किया और न डीजल एवं पैट्रोल के मूल्य को घटाने का प्रयास किया।बिहार सरकार टैक्स को कम कर राज्य में अविलम्ब डीज़ल एवं पेट्रोल के दाम कम करें।नही तो राजद आम जनता के साथ सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरेगी।आज हमारी पूर्व से घोषित साइकिल रैली कर विरोध करने का कार्यक्रम था।जिससे सरकार डरी हुई थी।फलतः सरकार के इशारे से जिला प्रशाषन ने हमे सड़क पे रैली निकालने की अनुमति नही दी।जबकि सोसल डिस्टेंसिग को देखते हुए हमारी सँख्या 50 से भी कम थी।ऐसे में हमे अनुमति न देना सरकार की नाकामी को साबित करता हैं।आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इनको जवाब देंगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज कुमार चौधरी,प्रकाश जयसवाल,शांतनु जयसवाल,प्रभाकर चौधरी,प्रियंका वर्मा, संध्या चौधरी,सपना चौधरी,राखी कुमारी,मीरा कुमारी,सुचित्रा सरकार सहित राजद कार्यकर्ता शामिल हुए। updated by gaurav gupta 

 

loading...