◆शीतलहर को देखते हुए दिए गए आवश्यक निर्देश।
साहिबगंज/झारखंड(संवाददाता शैख सरदार)-समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से रोकथाम हेतु उठाए जाने वाले कदम एवं तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।*
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तर पर आपदा प्रबंधन की बैठक में संक्रमण से सुरक्षा हेतु एहतियातन दिशा निर्देशों एवं निर्णय का ज़िले में भी अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा। उक्त संबंध में उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से राज्य में संक्रमित मरीज़ों का विस्फ़ोट देखने को मिला है जिससे ज़िले को भी सतर्क होने की आवश्यकता है।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को चेक पोस्ट में पुलिस बल की तैनाती एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्यवय स्थापित कर वहां सैंपल कलेक्ट करने तथा बिना वैक्सीन लिए लोगों का टीकाकारण कराने का निर्देश दिया।
इस क्रम में उन्होंने सड़क किनारे भीड़ भाड़ को न लगने देना सुनिश्चित कराने, पर्यटन स्थलों पर निगरानी रखने, चौक चौराहे पर वृहत पैमाने पर मास्क जांच अभियान चलाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
इस क्रम में पार्क आदि में भी भीड़ भाड़ न लगने देने तथा कोविड व्यवहारों का पालन कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सभी अंचलाधिकारियों को टेस्टिंग की गति बढ़ाने तथा हाट बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि भीड़ वाले इलाकों में सघन टेस्टिंग तथा सैंपल कलेक्शन करने का निर्देश दिया एवं कहा कि सीओ प्रतिदिन 2000 से 3000 सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजें।
इस बीच सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 15 से 18 साल के किशोर को वैक्सीनेट करने हेतु सभी सरकारी, गैर सरकारी, आवासीय विद्यालय में कैम्प लगाकर उन्हें वैक्सीन देने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि ज़िले में आगामी 06 से 07 जनवरी तक कोल्ड वेव का अलर्ट है, इसलिए सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, एसडीपीओ आपने अपने क्षेत्रों में ज़रुरत मंद तथा बेघर और फुटपाथ पर सोने वाले लोग दिखने पर उन्हें कंबल देने का निर्देश दिया। इसी संबंध में उन्होंने प्रमुख चौक चौराहे पर प्रतिदिन ठंड में अलावा की व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया।
इसके अलावे उन्होंने प्रखंडवार टेस्टिंग किट, तथा वैक्सिनेशन के स्थिति की समीक्षा करते हुए वैक्सिनेशन में वृद्धि करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुकत प्रभात कुमार बरदियार,ज़िले के वरीय पदाधिकारी,सभी एसडीपीओ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारि,एवं अन्य उपस्थित थे।
updated by gaurav gupta