दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) – कोरोना की तीसरी लहर में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी राजीव रौशन ने उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा एवं अन्य आलाधिकारियों के साथ डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल डी.एम.सी.एच. एवं जिला स्कूल अवस्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का भ्रमण कर कोविड मरीजों के लिए बनाये गये कोविड वार्ड एवं ऑक्सीजन युक्त बेडों का निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि डी.एम.सी.एच. में गंभीर रूप से कोविड संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के लिए ऑक्सीजन पाइपलाइन युक्त 120 बेड लगाये गये हैं।

जिला स्कूल के परीक्षा भवन में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 200 बेड ऑक्सीजन सिलिंडर युक्त बनाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इन सभी बेडों का अवलोकन किया गया तथा डी.एम.सी.एच. के अधीक्षक हरि शंकर मिश्र एवं प्राचार्य के.एन. मिश्र से उपलब्ध सुविधा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी बेडों को दुरूस्त रखने, इंटरकॉम की व्यवस्था करने तथा सभी व्यवस्था दुरुस्त है। इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

updated by gaurav gupta 

loading...