दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार) – आज पूरा देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन मना रहा है। इस अवसर पर दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अटल भारत फाउंडेशन द्वारा होटल ले० मेरेडियन, नई दिल्ली में आयोजित “अटल मिथिला सम्मान” समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां आयोजक द्वारा सांसद को मिथिला परम्परा अनुसार पाग व चादर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री ठाकुर ने उन्हें याद करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि ऐसे महान राजनीतिज्ञ व महान व्यक्तित्व का मुझे दरभंगा के राज मैदान में मंच संचालन करने का अवसर प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि अटलजी को मिथिला के विकास की गहरी चिंता थी व अटलजी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में कोसी महासेतु व फोर लेन (एनएच-57) को मंजूरी देकर दो भाग में विभाजित मिथिला को एक कर दिया तथा मैथिली भाषा को संविधान की अष्टम अनुसूची में स्थान दिलाते हुए मिथिला का मान-सम्मान बढ़ाने का कार्य किया था।सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अटलजी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी और साथ ही देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करके दिखाया मोदी सरकार हर वर्ष अटलजी के योगदानों का स्मरण कर बड़ी उत्साह से ‘सुशासन दिवस’ मनाती है। सांसद डॉ ठाकुर ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे। वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी जी साल 1952 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़े थे। अटल जी जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे और 1968 से 1973 तक उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।अटल भारत फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय लोकसभा अध्यक्ष आदरणीय श्री ओम बिरला जी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री प्रभात झा , विधान पार्षद सह भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय श्री संजय मयुख , पद्म भूषण एवं बॉलीवुड के प्रख्यात पार्श्व गायक आदरणीय श्री उदित नारायण , इंडिया टीवी न्यूज के सीएमडी आदरणीय श्री रजत शर्मा , कार्यक्रम के आयोजक श्री प्रदीप झा उपस्थित थे। आज के इस कार्यक्रम में दरभंगा के जिलाधिकारी श्री त्यागराजन जी,मिथिला की सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती पूनम मिश्रा जी सहित दर्जनों लोगों को अटल मिथिला सम्मान से अलंकृत किया गया । updated by gaurav gupta 

loading...