बनमनखी (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनुमंडल मुख्यालय स्थित गढ़ परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेदकर जी जयंती कार्यक्रम आयोजित किया। बाबा साहब अम्बेदकर जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेदकर समरस समाज की कल्पना किए थे, धीरे-धीरे सही जो सामाजिक एकीकरण का सपना अब साकार हो रहा है। जाति और क्षेत्रीय व्यवस्था हमेशा समाज को तोड़ने का कार्य किया है। हमें बाबा साहब का स्मरण ही नही करना होगा, उनके बताए रास्तों पर भी चलना होगा। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हिंदू समाज में व्याप्त भेदभाव से क्षुब्ध होकर मतांतरण अवश्य किया, परंतु सनातन परंपरा के और भारतीय मूल के बौद्ध धर्म को अपनाया, क्योंकि वह समस्याओं का समाधान भारतीय दृष्टिकोण से करना चाहते थे। संयोग से आज इसी दृष्टिकोण से प्रेरित राष्ट्रवादी अभियान देश के मानस को एक करने का काम कर रहा है, अन्यथा कुछ समय पहले तक देश के कई हिस्सों में जाति-परिवारवादी सत्ता और जातीय विभाजन का भयावह दृश्य था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री साजन कुमार कर रहे थे। इस मौके पर विहिप के जिला अध्यक्ष पवन पौद्दार, प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी, सेवा प्रमुख रामकुमार यादव, अशोक पौद्दार, संघ के नगर सह कार्यवाह नीरज कुमार, काॅलेज मंत्री विशाल कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। updated by gaurav gupta