बनमनखी(पूर्णियाँ) – अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संस्था आई.एन.एस.सी, बंगलुरु द्वारा जीएलएम कॉलेज, बनमनखी के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) अनंत प्रसाद गुप्ता को वर्ष 2021 के लिए उनके अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड, शैक्षणिक जगत में उनके उपलब्धियों को देखते हुए “प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इनका चयन समीक्षा समिति एवं जूरी के द्वारा देश के विभिन्न भागों से शिक्षाविदों के बॉयोडाटा के मूल्यांकन के पश्चात किया गया। प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड उच्च शिक्षा संस्थानों के प्राचार्यों को संस्थान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान, शानदार करियर, छात्रों, शोधकर्ताओं ओर संकायों के रोलमॉडल के आधार पर दिया जाता है। वर्ष 2021 के लिए बिहार से प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड प्रो. गुप्ता को दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2018 में प्रधानाचार्य के पद का दायित्व मिलने के बाद जीएलएम कॉलेज ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी है। कोरोना काल में गुगल क्लासरूम तथा ऑनलाईन लेक्चर द्वारा छात्रों की पढ़ाई जारी रखने में पूर्णिया विश्वविद्यालय में यह महाविद्यालय अग्रणी पंक्ति में अपने को बनाए रखा। छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए एनएसएस एवं एनसीसी की यूनिटें भी महाविद्यालय में सक्रिय भूमिका निभा रही है। प्रो. गुप्ता को अवार्ड मिलने से बुद्धिजीवियों में हर्ष व्याप्त है। प्रो. गुप्ता ने इस अवार्ड हेतु आई.एन.एस.सी के निर्देशक नन्जेस बेनूर के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवार्ड से न केवल गोरेलाल मेहता महाविद्यालय परिवार बल्कि बनमनखी अनुमंडल की जनता अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता