बनमनखी(पूर्णियां) – बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल के मॉडल पीपीटीसीटी केंद्र मैं डीबीएस सैंपल का शुभारंभ आज दिनांक 10/03/ 2021 को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के मॉडल पीपीटीसीटी में डीबीएस का शुभारंभ किया गया। एचआईवी संक्रमित होने वाले बच्चे का पहला 43 दिन पर लैब टेक्नीशियन गणेश कुमार के द्वारा ब्लड सैंपल लिया गया जिस सैंपल को मॉडल पीपीटीसीटी के द्वारा NICED KOLKATA लैब में भेजा गया।डीबीएस जांच से यह पता लगाया जाता है कि एचआईवी संक्रमित माँ से होने वाले बच्चे को एचआईवी संक्रमण है या नहीं। इस जांच का रिपोर्ट आने के बाद बच्चे का फिर से 6 माह 12 माह 18 माह तक बच्चे का डीबीएस एंटीबॉडी जांच होना सुनिश्चित किया जाता है यदि बच्चा पॉजिटिव आता है तो उसे ART से लिंक करवा कर ART दवाई चालू करवाया जाता है इस शुभारंभ में अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिंस कुमार सुमन, अहाना के F.O गौतम कुमार, मॉडल पीपीटीसीटी के काउंसलर रमेश कुमार गोस्वामी उपस्थित रहे। updated by gaurav gupta