बनमनखी(पूर्णिया) – अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान को लेकर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के इंडियन पब्लिक स्कूल, बनमनखी, शिक्षा नगर के प्रांगण में राम भक्तों के साथ बैठक की गई ।बैठक की अध्यक्षता संजीव भगत ने किया । इस अभियान के अनुमंडल संयोजक रंजीत गुप्ता ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय अस्मिता के प्रतीक एवं असंख्य हिन्दुओं के आराध्य देव भगवान श्री राम का मंदिर का निर्माण सहयोग सहभाग एवं समर्पण से होगा। राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र के बारे में विस्तार से सभी राम भक्तों के बीच में चर्चा किए। चर्चा से उत्साहित होकर सभी राम भक्तों ने एक स्वर में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रत्येक हिंदू परिवार के बीच पहुँचने का संकल्प व्यक्त किया ।एक भी घर ना छूटे ऐसा सभी राम भक्तों ने अपना अपना विचार प्रकट किए ,साथ-साथ श्री राम मंदिर निधि संग्रह अभियान के प्रमुख दायित्व की घोषणा नगर अभियान समिति के सह संयोजक पंकज गुप्ता ने की जिसमें वार्ड प्रमुख अभिजीत कुमार ,सह प्रमुख राकेश कुमार झा एवं अन्य सदस्यों में शशांक सोनू, तारकेश्वर देव, शिव शंकर मंडल, सागर झा, देवेश साह, प्रेम शंकर गुप्ता, कन्हैया मंडल, वरुण सिंह आदि प्रमुख लोगों की एक टीम गठित की गई। जिसमें सुभाष कुमार झा,नीतेश कुमार, अतुल कुमार , सह नगरकार्यवाह नीरज कुमार ने बृहद रूप से समिति का गठन हो ऐसा सभी प्रमुख एवं सदस्यों से आग्रह किए। एवं उसने विधिवत बैठक का संचालन कर शांति मंत्र के साथ बैठक समाप्त की । updated by gaurav gupta

loading...