बिक्रमगंज(रोहतास)-सूर्यपुरा प्रखंड अंतर्गत सदर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारुण के पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार दुबे की असामयिक मृत्यु पर शुक्रवार को उनके पैतृक निवास पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
मृतक श्री दुबे के बड़े भाई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि मेरे छोटे भाई बारुण मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दुबे बड़े ही सरल स्वभाव के एवं सामाजिक तथा मृदुभाषी थे । जिनका कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रहा था जिनकी मृत्यु विगत 2 सप्ताह पूर्व हो गई । जिनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया । मौके पर प्रमोद कुमार सिन्हा , राम कुमार पांडे , बलसू कुमार , अनिल चंद्रवंशी , प्रमोद चंद्रवंशी , जयराम कुशवाहा , रूषण महतो , बबलू कुमार , रिशु लाल , बबलू लाल , वीरेंद्र गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे । रोहतास से रवि प्रकाश की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta