पलामू(झारखंड) : जिले के उंटारी रोड प्रखण्ड में नव पदस्थापित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी- संजय कुमार बख्ला को झामुमो द्वारा कलम व डायरी देकर सम्मानित करते हुए स्वागत किया गया। बता दें झामुमो प्रखंड अध्यक्ष- अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अन्य सदस्यों के साथ औपचारिक मुलाकात करते हुए बधाई व शुभकामनाएं भी दी गईं। वहीं झामुमो युवा नेता- अजय कुमार गुप्ता ने उक्त प्रखण्ड क्षेत्र की बदहाल स्थिति पर ध्यान आकृष्ट कराया। अजय कुमार गुप्ता ने नव पदस्थापित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी को बताया की इस प्रखंड में 90% लोग पिछड़ा, शोषित व गरीब तबके के लोग निवास करते हैं, जहां बिचौलिया गिरी अधिक हावी रहता है। जिनको लाभ मिलना चाहिए, उसे लाभ नहीं मिल पाता है व जिनको लाभ नहीं मिलना चाहिए उसे ही लाभ मिलता है। बिचौलियागिरी पर लगाम लगना व उनपर कार्यवाई करना अति आवश्यक है। साथ ही झामुमो नेता- श्री गुप्ता ने आग्रह किया की यहां प्रखंड कार्यालय मनमाने ढंग से चलता आ रहा है। प्रखंड कर्मियों को आने जाने का कोई समय सीमा नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत भवन बन कर तैयार है, जहां लाखों की संपति बर्बाद हो रही है। पंचायत सचिवालय में रखे गए सामग्रियों का कभी भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है। जबकि पंचायत सचिवालय सप्ताह में 3-4 दिन खोलने का आग्रह किया। मौके पर- झामुमो प्रखण्ड उपाध्यक्ष- प्रेमचंद प्रसाद गुप्ता, विकलांग कोरील, सेवानिृत्त शिक्षक- रामबृक्ष बैठा, मनोज बैठा, कमलेश चौधारी, महेंद्र उरांव सहित अन्य कई लोग उपस्थि थे। रिपोर्ट – विवेक चौबे, updated by gaurav gupta

loading...