भरगामा(अररिया) संवाददाता/अंकित सिंह-नरपतगंज के भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव ने कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति को लेकर सभा भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कल्याणकारी योजनाओं में लूट खसोट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम लोगों को प्रताड़ित करने की छूट अधिकारी को नहीं दिया जाएगा। अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति सुधारनी होगी। समीक्षा बैठक में भरगामा बीडीओ ममता कुमारी,सीओ संजय कुमार,पीओ मनरेगा सुधांशु शेखर,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डा. चांदनी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी समेत प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा के दौरान मनरेगा योजनाओं में मजदूर के बदले मशीन से काम किए जाने को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए पीओ को योजनाओं की नियमित जांच करने का निर्देश दिया। पीएम आवास योजना की धरातल पर कम उपलब्धता को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ को लाभुकों से घर बनवाने का निर्देश दिया। विधायक ने अधिकारी को निर्देश दिया कि बिचौलिया आम लाभुकों को बहला फुसलाकर डीबीटी के माध्यम से खाता में हस्तांतरित राशि का निकासी कर लेते हैं। भू नामांतरण के नाम पर राजस्व कर्मचारी रैयत का भयादोहन का मामला उठाया गया। विधायक ने अंचल अधिकारी को शिविर के माध्यम भू नामांतरण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बाल विकास परियोजना,शिक्षा विभाग,कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सात निश्चय योजना समेत अन्य योजनाओं से गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण हो। कार्य स्थल पर बिना बोर्ड लगाए कार्य नहीं कराने का निर्देश दिया। योजनाओं में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा,मुखिया संघ अध्यक्ष विजय सिंह,शितांशु शेखर पिंटू,चंद्रानंद झा चाणक्य,अशोक मेहता,कारी सिंह आदि मौजूद थे। updated by gaurav gupta 

loading...