रिपोर्ट – धर्मेन्द्र सिंह

मथुरा(उत्तर प्रदेश) – मंगलवार को गोवर्धन के गांव अडींग में भारत बंद को लेकर भरातीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी व किसानों ने मथुरा गोवर्धन मार्ग स्थित अडींग बाईपास पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया.धरना के दौरान भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने मथुरा गोवर्धन मार्ग को जाम करने की कोशिश की.लेकिन वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल ने किसानों की रोड जाम की पहल को नाकाम कर दिया.वही घंटो से धरने पर बैठे किसानों ने सरकार द्वारा लागू किए गए बिल को लेकर सरकार को जमकर कोसा.साथ ही सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई.वही मौके पर पहुंचे एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव,आईपीएस अनिरुद्ध कुमार, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी राकेश गिरी सहित अन्य पुलिस बल ने किसान व किसानों के नेताओं को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया.वही किसानों ने एसडीएम गोवर्धन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह सिकरवार, जिला उपाध्यक्ष, मुनीष स्वरूप, जिला सचिव राजन एडवोकेट, मीडिया प्रभारी, सत्यप्रकाश गर्ग,तहसील अध्यक्ष यशपाल सैनी,भोलेन्द्र चौधरी, नत्थो गोला,मोहन बघेल,डोरीलाल सैनी सहित सैकड़ों पुरुष व महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे। updated by gaurav gupta 

loading...