छुटमलपुर/सहारनपुर – थाना फतेहपुर क्षेत्र में हुई 24 घंटे के अंदर घरों में हुई चोरी का जो पटाक्षेप किया है उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। पुलिस जब भी अच्छा काम करें जनता का यह दायित्व बनता है की जनता पुलिस का सहयोग करें। थाना परिसर में आज प्रातः काल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप एवं कस्बे के संभ्रांत व्यक्तियों ने थाना अध्यक्ष को बधाई देते हुए विजेंद्र कश्यप ने अपने विचार व्यक्त किए।गौरतलब है कि विजेंद्र कश्यप के भतीजे राहुल कश्यप के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस एवं लाइसेंस का अनावरण अन्य चोरियों का खुलासा जिस प्रकार से थानाध्यक्ष ने अपने लिए चुनौती मानते हुए अपनी टीम के साथ माल सहित खुलासा किया है शाबाशी देने के लिए, मनोबल बढ़ाने के लिए विजेंद्र कश्यप, अंकित वर्मा, विकास गुप्ता, राहुल कश्यप सहित काफी संख्या में कस्बे वासियों ने थाना अध्यक्ष को फूलों का एक गुलदस्ता भेंट किया ।तथा मुंह मिठाई देखकर बधाई दी उन्होंने कहा इसमें दो राय नहीं है कि हमारे कप्तान साहब भी कर्मठ अधिकारी है तथा हमारे थानाध्यक्ष ने लॉकडाउन से लेकर आज तक जो कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया है हम सदैव पुलिस विभाग एवं फतेहपुर थानााध्यक्ष का सहयोग करते रहेंगे।

थानाध्यक्ष ने कहा कि मैं आपका आभारी हूं जो आप मुझे सम्मान दे रहे हैं लेकिन मेरा कर्तव्य है की जनता निडर होकर अपने घर में सोए यह सब प्रेरणा हमारे उच्चाधिकारियों की है जो यदा-कदा हमें सजग रहने की प्रेरणा देते हैं।

सहारनपुर से रिपोर्ट रवि सिसोदिया, updated by gaurav gupta 

loading...