बनमनखी(पूर्णियां) – संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय मोहनिया

प्रखंड बनमनखी अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय मधुवन के शुभारंभ कार्यक्रम राजकीय बुनियादी विद्यालय जानकीनगर मे माननीय विधायक सह बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री श्री कृष्ण कुमार रिषि ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होने अपने संबोधन मे सरकार की सकारात्मक सोच की भूरी भूरी प्रशंसा की वक्तव्य मे कहे कि आज पूरे बिहार के प्रत्येक पंचायत मे माध्यमिक विद्यालय का होना गर्व की बात है।शिक्षा के क्षेत्र मे सरकार नियमित प्रयास कर रही है अब छात्राओ को अपने पंचायत मे ही माध्यमिक कक्षा तक की पढ़ाई से लाभ मिलेगी कार्यक्रम को

समाज सेवी अमितेश सिंह अजय सिंह नितिन जायसवाल

शिक्षक संघ के अंचल सचिव प्रदीप कुमार बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार मुखिया वीरो यादव संकुल समन्वयक मनीषी मुन्ना संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय मोहनिया के संकुल समन्वयक चन्दन कुमार साह प्रधानाध्यापक परमानन्द यादव ने भी संबोधित किया ।

समन्वयक साह ने अपने संबोधन मे बताया कि माध्यमिक विद्यालय के होने से मेरे संकुल के सभी छात्र छात्राओ एवम् अभिभावको को लाभ मिलेगा।साह ने सभी अभिभावको को अपने बच्चे का वर्ग नवम मे नामांकन हेतु विशेष आग्रह किया ।कार्यक्रम मे राकेश रौशन शिक्षक संजय कुमार रोहित राज अविनाश कुमार अरविंद कुमार शफी अहमद सुनील प्रभा एवं ग्रामीण उपस्थित हुए। updated by gaurav gupta 

loading...