जानकीनगर (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जानकीनगर विस्तार केन्द्र द्वारा चोपड़ा बाजार स्थित कार्यालय परिसर में गुरूवार को रोजगार ढूंढो कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर मंत्री तुलाकान्त मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मास्क पहने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने गले में शैक्षणिक योग्यता की तख्ती लिए दिन में ही टाॅर्च लाईट जलाकर रोजगार ढूंढने के लिए नुक्कड़ कार्यक्रम किया। मौके पर जिला संयोजक अभिषेक आनंद ने बताया कि हम सभी को मालूम है कि एसटीईटी परीक्षा परिणाम रद्द समेत कई मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध अंदोलन कर रही है। सरकार कहती है कि रोजगार क्रियेट किए हैं, लेकिन आज भी हमलोग शैक्षणिक योग्यता की ऊँची ऊँची डिग्रियाँ लेकर टार्च लाईट लेकर दिन में रोजगार ढूंढ रहे हैं। हम मानते हैं कि सरकार सबको रोजगार नही दे सकती है, लेकिन जो सरकारी रिक्तियाँ है वह भी किसी कारणवश कोर्ट पहुँचती है और कोर्ट पहुँचकर चक्रव्युह में फंस जाती है। आज कोई रिक्तियाँ ऐसा नही है जो कोर्ट नही पहुँचती है। तबतक अभ्यर्थी मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान होते हैं और उम्र भी निकल जाती है। विद्यार्थी परिषद के रोजगार ढूंढो अंदोलन सरकार को उचित निर्णय लेने के लिए बाध्य करेगी।

इस मौके पर छोटू कुमार, प्रदीप कुमार, प्रिंस कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, गोलू कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। updated by gaurav gupta 

loading...