बनमनखी (पूर्णिया):बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के कोशीशरण देवौत्तर पंचायत के मलिनियाँ ग्राम के तेरासी टोला में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सहयोग संस्थान के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया। मौके पर अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता सह पूर्णिया के प्रसिद्ध होमियो चिकित्सक डा. अजीत प्रसाद ने 86 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच कर दवाइयां दी, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएँ एवं व्यस्क शामिल थे। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधों का वितरण और आँगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को खिलौना वितरण किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण ध्येय के साथ राष्ट्रहित, छात्रहित और समाजहित में कार्य करते आया है। छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद से जुड़ना मील का पत्थर है, जो जीवन का अहम मोड़ है। हमें निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र के लिए जीना और राष्ट्र के लिए मरना विद्यार्थी परिषद ने सिखाया है। प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता कई महत्वपूर्ण विभागों में अपना सेवा दे रहे हैं, जो अभी भी विद्यार्थी परिषद के समाजहित के कदमों में अपना योगदान देना चाहते हैं, बनमनखी अनुमंडल के सुदूर ग्राम मलिनियाँ में यह स्वास्थ्य जाँच शिविर हमारा एक सफल प्रयास है। भविष्य में हम समाजहित के कई कदम उठायेंगे।

स्वास्थ्य जाँच शिविर की अध्यक्षता अभाविप जीएलएम काॅलेज के अध्यक्ष साजन कुमार कर रहे थे। इस मौके पर जिला संयोजक अभिषेक आनंद, जीएलएम काॅलेज उपाध्यक्ष विशाल कुमार, जेसीपी साईंस काॅलेज उपाध्यक्ष रविकांत कुमार, राकेश कुमार, विकास कुमार मुर्मू, आँगनबाड़ी सेविका चरण देवी, सत्यनारायण मंडल, बीरेन्द्र चौधरी, निर्मला देवी, यदुनाथ राय, सियाराम चौधरी, सदानंद राय, रत्तन राय, मनोज कुमार राय, संजय कुमार राय बालचंद चौधरी, सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...