छातापुर(सुपौल) – मंगलवार को पनोरमा ग्रुप पूर्णिया के निदेशक व युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार मिश्रा ने पनोरमा हाॅस्पीटल रामपुर में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहां की वे कोरोना वायरस संक्रमण में दिन-रात लोगों के बीच जाकर जागरूक कर रहें हैं। छातापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी आशा दीदीयो एवं ग्राम रक्षादल, होमगार्डो के बीच 16 अप्रैल गुरुवार से राहत सामाग्री वितरण किया जायेंगा। राहत सामग्री का कीट पैकिंग करवाया जा रहा है ।उन्होंने आमजनों के मदद् के लिए हेल्पलाइन नम्बर 8898641008 जारी किये है। उन्होंने कहा कि उक्त जारी हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क साधकर हमसे सीधे मदद् ले सकते है।
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की अभी के जो हालात हैं ये बहुत ही गंभीर है। जिसमें आमजनों के बीच कार्य कर रहें पुलिस प्रशासन का योगदान काफी सराहनीय हैं।
मालूम हो की पिछले कई दिनों से श्री मिश्रा के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सेनिटायजर व साबुन सहित राहत सामाग्री कोरोनटाईन सेंटर में बांटे जा रहे है । वहीं आम लोगों को लाक डाउन के पालन करने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। रिपोर्ट – संजय भगत ,updated by gaurav gupta 

loading...