थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने,थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

अररिया(संवाददाता मनीष कुमार) – जोकीहाट प्रखंड के महलगांव ओपी थाना के नए ओपीअध्यक्ष के रूप में पुअनी कनकलता ने सोमवार को महलगांव ओपी में योगदान दिया है।नव-पदस्थापित ओपीअध्यक्ष कनकलता ने पदभार ग्रहण के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान-पहचान की। उसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया। नए ओपी ओपीअध्यक्ष ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। नए ओपी ओपीअध्यक्ष कनकलता ने
पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने,थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता होगी।इसके लिए पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना जरूरी होगा।मौके पर अपर थानाध्यक्ष लाल मनोहर यादव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

updated by gaurav gupta 

loading...