–इस्कॉन द्वारका मंदिर में 22 जनवरी को होगी आनंद, उल्लास की वर्षा
–श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर में पूरा दिन हरि नाम संकीर्तन
–रंगोली और दीयों की रोशनी से जगमगाएगा मंदिर का प्रांगण
–हर घर, गली और गलियारों में दिखेगी दीपोत्सव की धूम
दिल्ली – धार्मिक आस्था की प्रतीक अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में राम-लला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियाँ जहाँ जोरों पर हैं, वहीं इस्कॉन द्वारका ने भी दिल्ली द्वारका नगरी को दीयों से जगमगाने की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। दीप प्रज्ज्वलन चूँकि भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक अद्भुत अंग होने के साथ-साथ हर्षोल्लास का सूचक भी है, इसलिए भगवान श्रीराम के अपने धाम में स्थापना की खुशी में पूरे भारतवर्ष सहित संपूर्ण विश्व में लाखों-करोड़ों दीए जगमगाएँगे।
इस दिन प्रत्येक नगरवासी के चेहरे पर ऐसा ही उल्लास दिखेगा, जैसे त्रेता युग में अयोध्यावासियों के हर घर, हर गली-नुक्कड़ और उनके कण-कण में समाया था। दीयों के प्रकाश की तरह भगवान राम का प्रेम भी मानो उनके चारों ओर बरस रहा हों। दिल्लीवासी भी दीपोत्सव के रूप में दीपक जलाकर मानो इसी खुशी की अनुभूति करना चाहते हैं।
त्रेता युग में भगवान श्रीराम 14 वर्षों के वनवास के बाद आए थे और उनके आगमन पर अयोध्यावासियों ने प्रसन्नता के दीप जलाए थे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना बरसों से तमाम भारतीयों का बहुप्रतीक्षित स्वप्न भी अब पूरा होने जा रहा है। अपने धाम भगवान श्रीराम के स्वागत में यानी उनकी प्राण-प्रतिष्ठा के दिन जैसे अयोध्या में उल्लास और आनंद की वर्षा होगी, वैसी ही अनुभूति इस्कॉन द्वारका भी नगरवासियों को देना चाहता है। इसके लिए कई दिन पूर्व ही मंदिर आने वाले भक्तों को दीए वितरित किए जाएँगे, ताकि वे 22 जनवरी की शाम अपने घरों में दीपोत्सव मना सकें।
अयोध्या से उत्सव का सीधा प्रसारण इस्कॉन द्वारका मंदिर प्रांगण में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा, जिससे यहाँ आने वाले सभी दर्शनार्थी उस पल की खुशी को अनुभव कर सकें। चारों ओर मंदिर की सजावट जगमगाते दीयों एवं रंगबिरंगी रंगोली से की जाएगी। पूरा दिन प्रसादम वितरित किया जाएगा। वरिष्ठ वैष्णवों एवं युवा भक्तों के द्वारा मंदिर में 24 घंटे हरिनाम संकीर्तन होगा।
updated by gaurav gupta