अररिया(बिहार) – केंद्रीय विद्यालय अररिया के 12वीं की छात्रा टिया पासवान ने 10 और 11 सितंबर को पटना में आयोजित राष्ट्रीय एकता पर्व संभागीय स्तर में पटना संभाग में 3D आर्ट मूर्ति कला में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई l इस प्रतियोगिता में कटिहार, सोनपुर , बरौनी, पटना, मुजफ्फरपुर, गया कुल 6 संकुल ने भाग लिया l वहीं लोक गायन में 11वीं की राजश्री आनंद तथा 9वी के उन्नत कुमार ने पटना संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया l इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय पटना बेली रोड़ के प्राचार्य श्री एमके सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी l राष्ट्रीय एकता पर्व की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता दिनांक 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कोलकाता में संपन्न की जाएगी।
updated by gaurav gupta
loading...