इस्कॉन द्वारका में गणतंत्र दिवस समारो
–शहीदों की स्मृति में हवन का आयोजन
–तिरंगे के रंगों से सजेंगी मिठाइयाँ
–पीले रंगों में दिखेगा बसंत पंचमी का उल्लास

बसंत ऋतु के आगमन के साथ भीषण जाड़े का कष्ट थोड़ा कम होने लगता है और हम खुशी एवं उल्लास के साथ वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती का स्वागत करते हैं। इस दिन माँ सरस्वती हम सबके जीवन में खुशियाँ लाने के लिए ब्रह्मा के द्वारा प्रकट हुई थीं। इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी है और बसंत पंचमी भी। आओ हम सब भी मिलकर माँ सरस्वती को नमन करें और उनसे प्रार्थना करें कि हमें विद्या के रूप में अपनी कृपा प्रदान करें। वहीं उन अमर बलिदानी शूरवीरों को भी नतमस्तक होकर प्रणाम करें, जिनकी वजह से आज हम स्वतंत्र भारत की सरजमीं पर चैन की साँस ले पा रहे हैं और भगवान के प्रति आभार प्रकट करें कि उन्होंने हमें भारत जैसे सुसंस्कृत देश में जन्म लेने का अवसर प्रदान किया।
इस्कॉन द्वारका दिल्ली सेक्टर 13 श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर में गणतंत्र दिवस समारोह और बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे उन शहीदों की स्मृति में हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिन्होंने भारत माँ की रक्षा हेतु अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कर्तव्य का पालन किया। हमारा भी यह दायित्व है कि हम इस यज्ञ में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।
बच्चों के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक ‘ट्राई कलर क्रॉफ्ट वर्कशॉप’ आयोजित की जाएगी जिसमें वे तिरंगी तितलियाँ आदि बनाकर देशभक्ति के रंगों से देश के प्रति अपना प्रेम प्रकट कर सकते हैं और सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर इस दिन को यादगार बना सकते हैं। इस अवसर पर माताओं के लिए ‘ऑनलाइन ट्राईकलर कुकिंग कॉन्टेस्ट’ का भी आयोजन किया गया है, जिसमें वे तिरंगे के व्यंजन बनाकर उनकी फोटो को मंदिर की साइट पर अपलोड कर सकती हैं। विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसी के साथ मंदिर में प्रवेश करते ही पीले रंग के अंब्रेला से सुसज्जित चारों ओर का पीतमय वातावरण बसंत पंचमी के उल्लास को और भी बढ़ाएगा। इस समय बच्चों की परीक्षाओं का समय है। उनकी उत्तम परीक्षाओं के लिए मंदिर में श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश की विशेष आरती की भी व्यवस्था की गई है। आप ऑनस्पाट भी बच्चे के नाम से आरती करा सकते हैं और भगवान की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

updated by gaurav gupta 

loading...