जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – प्रदेश अध्यक्ष गोपाल पोद्दार ने 12 सूत्री मांगे पुलिस महानिदेशक बिहार को पत्र सौंपा |इनमें प्रत्येक जिले के आरक्षीअधीक्षक सभीथाना .अध्यक्षों को माह में एक बार पत्रकारों से मिलना ।उनकी बातों को सुनकर समस्या का निदान करना ।आरक्षी अधीक्षक के यहाँ3 घंटे तथा थाना में 30 मिनट कि बैठक हो जिसकी जानकारी सभी पत्रकारों को दी जानी चाहिए |जिले में 1 वर्ष के लिएजिला पत्रकार अध्यक्षनियुक्ति होनी चाहिए ।संपूर्ण पत्रकार .खासकर महिला,दलित अल्पसंख्यक पत्रकार कोसमाचार संकलन के लिए जरूरी है ।समाचार संकलन में कोईभी दिक्कत पहुंचाता है तो उस पर अपराधिकमामला दर्ज होना चाहिए |
पत्रकार हेल्पलाइन नंबर राज्य पुलिस मुख्यालय मेंस्थापित की जानी चाहिए |पत्रकारों को कोई समारोह होता हैसंबंधित थाना सुरक्षा व्यवस्था करें |समाचार संकलन करने गए पत्रकारों को सम्मानहम सुरक्षा मिलनी चाहिए ।पत्रकारों के एवं पत्रकार संबंधितमामले कोकोई भी पुलिस अधीक्षकसर्वप्रथम निष्पादन करें |पत्रकार के जान मालके सुरक्षा के लिएयथासंभव उपाय किया जाना चाहिए |पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी एवं मामलेनिष्पादन किया जाना चाहिए |पत्रकारों को विरुद्धकोई भी प्राथमिकीकिए जाने से पहले सूछ्म तरीके से जांचपड़ताल किया जाना चाहिए |पत्रकारों के हित मेंजो भी जरूरी हो कराया वह कराया जाए ।उक्त जानकारी अखिल भारतीय वैदिक पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया ।12 सूत्री मांग डीजीपी बिहार को सौंपा गया।
updated by gaurav gupta