जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जहानाबाद शहीद भगत सिंह यूथ परिवार के द्वारा ग्राम पोस्ट कचनामा, मखदुमपुर जहानाबाद के बैनर तले तिरंगा के सम्मान में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सह सदर अस्पताल जहानाबाद में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 16 रक्तविरो ने रक्तदान किया और सभी रक्तविरो के नाम से एक एक पौधा भी लगाया गया। इस अवसर पर कचनामा सरपंच आदरणीय श्री रंजीत कुमार ने बताया की रक्तदान जीवन दान है। पीढ़ित मानव की सेवा करना हमारा परम् धर्म है। पीढ़ित मानव की सेवा के लिए शहीद भगत सिंह यूथ परिवार हमेशा खड़ा रहेगा। राजेश मुखिया जी ने बताया कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति 90 दिनों में रक्तदान कर सकते है। इस शुभ अवसर पर यूथ परिवार के रक्तवीर नीतीश राज जी ने यह घोषणा किया की हमलोग छः छः महीना पे यहां कैंप का आयोजन करवाते रहेंगे। रक्तदान करने वालो की सूची नीतीश राज, राजनीत कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार, अंजन कुमार इत्यादि ने रक्तदान किया। इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ ऋषिमुनी, अंकित कुमार गुप्ता जहानाबाद, धीरज, धनंजय, कमलेश, दिनेश जी उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta

loading...