जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जहानाबाद के श्याम नगर निवासी सह प्रधान डाकघर जहानाबाद के प्रधान सहायक आदरणीय अर्जुन बाबू के द्वितीय सुपुत्री शोभा कुमारी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर 66 वीं बीपीएससी में अपनी परचम लहराई और इन्हें पंचायती राज कैडर मिली जो बहुत ही खुशी की बात है। इन्होंने एसएस कॉलेज से बीसीए करने के बाद बीपीएससी की तैयारी में लग गई प्रथम प्रयास में ही इन्होंने साक्षात्कार तक पहुंची और द्वितीय प्रयास में इन्होंने फाइनल सफलता पाई। इन्हें बधाई एवं शुभकामना देने के लिए एससी एसटी कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उनके आवास पर पहुंचकर माला एवं बुके से सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामना दिए ।इस मौके पर एससी एसटी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि शोभा कुमारी ने अपने परिवार ,समाज,एवं देश का नाम रौशन किया है ,यह समाज के लिए एक मिसाल बनेगी और समाज के बच्चे इनसे सीख लेकर आगे बढ़ेगें मैं इनके माता-पिता को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जो अपनी सुपुत्री को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया ,जो काबिले तारीफ है ,तथा भगवान बुद्ध से कामना करता हूं, कि शोभा कुमारी अपने जीवन में ऊंची से ऊंची मुकाम हासिल करें और निरंतर समाज और देश की सेवा करें।आदरणीय अर्जुन बाबू ने अपनी पुत्री की सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर साहब को दिए साथ ही अपनी पुत्री को भी उन्होंने तहे दिल से बधाई दिए और गौरवान्वित महसूस किए। तथा शुभकामना देने वाले मित्र जनों को भी इन्होंने बधाई दिए। शुभकामना देने वालों में जिला सचिव रामजीवन पासवान, संगठन मंत्री राम सिहासन दास, कोषाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ,संघ के मुख्य सलाहकार सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अशोक प्रियदर्शी ,सत्येंद्र कुमार रवि ,राज कुमार निराला, शिव शंकर त्यागी, सतीश कुमार ,डॉ अजय कुमार, सुदर्शन प्रसाद , वजीर दास, संजय कुमार, मोतीलाल, मनोज कुमार , मरछू दास ,महेंद्र दास एवं पत्रकार चितरंजन कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
updated by gaurav gupta