जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – डॉ करुणा सागर, पुलिस महानिदेशक, निदेशक आधुनिकीकरण ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट, गृह मंत्रालय, भारत सरकार को ‘ संकल्प से सिद्धि ‘ अवार्ड,2022 प्रदान किया गया।यह अवार्ड श्री सागर को कैरियर प्लस एजुकेशनल सोसायटी, दिल्ली द्वारा होप ऐन्ड फेथ फाउंडेशन एवं डायलॉग इंडिया मैगजीन के साहचर्य में जहानाबाद-अरवल जिले में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रदान किया गया। समारोहपूर्वक आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ जीतेंद्र सिंह शंटी, ख्यातिप्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष,शहीद भगत सिंह सेवा दल ने पुलिस महानिदेशक डॉ करुणा सागर को ” संकल्प से सिद्धि “अवार्ड 2022 प्रदान किया। अवार्ड को पाने की खबर मिलते ही जहानाबाद-अरवल जिले में उनके जानने वाले लोगों के चेहरे खिले उठे। यहां,यह उल्लेख करना जरूरी है कि पुलिस महानिदेशक डॉ करुणा सागर जहानाबाद-अरवल जिले में जरूरतमंदों की सेवा यथाशक्ति करने के लिए जाने जाते हैं।यही कारण है कि यहां के लोग उनकी हर उपलब्धि को अपनी उपलब्धि मानते हैं।इस अवार्ड को हासिल करने पर जहानाबाद के बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने श्री सागर को बधाई दिया।बधाई देने वालों में प्रोफेसर डॉ उमाशंकर सिंह सुमन,ए एन एस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश सिंह,प्रो डॉ रविशंकर,प्रो कृष्ण मुरारी,पीपी एजुकेशनल समूह के चेयरमैन डॉ अभिराम सिंह, निदेशक मानस विद्यालय नवल किशोर, सचिव ब्रीलियेंट पब्लिक स्कूल अजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रियदर्शी,यूथ आइकन अमित कुमार, प्रह्लाद भारद्वाज,शिक्षक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार, अधिवक्ता नवीन कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक शिवपूजन शर्मा, रमेश चंद्र विद्यार्थी,प्रो प्रकाश चंद्रा,मनोज कुमार,अरुण कुमार आजाद आदि प्रमुख हैं।

होटल शंग्रीला,न्यु दिल्ली में आयोजित अवार्ड समारोह में अनुज अग्रवाल,नीरज कशवाहा, प्रबंध निदेशक, कैरियर प्लस समूह, डॉ सारिका अग्रवाल, प्रबंध संपादक, डायलाग इंडिया समूह एवं डॉ अनिल वर्मा,संस्थापक अध्यक्ष,होप एण्ड फेथ फाउंडेशन, दिल्ली की गरिमामय उपस्थिति रही।

updated by gaurav gupta 

loading...